नई दिल्ली। पूर्व सांसद पप्पू यादव की किताब ‘द्रोहकाल के पथिक’ पर राजनीतिक भूचाल मचा हुआ है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी किताब में दावा किया है कि 2001 में तत्कालीन वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने एनडीए सरकार में शामिल होने के लिए उनके सांसदों को करोड़ों रुपए दिए थे।
अपनी आत्मकथा ‘द्रोहकाल के पथिक’ में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि 2008 में भी इंडियन फेडेरल डेमोक्रेटिक पार्टी के तीन सांसदों को यूपीए और एनडीए दोनों की तरफ से 40-40 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी। पप्पू के इस आरोप को यशवंत सिन्हा समेत बीजेपी के सभी नेताओं ने बकवास करार दिया है। उधर कांग्रेस का कहना है कि इस पप्पू यादव के आरोपों की जांच होनी चाहिए।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]