मिड रोड पार्किंग हटाने का फैसला, कोतवाली में भिड़े व्यापारी व सर्वोदयी

Uncategorized

FARRUKHABAD : काफी समय से कइयों की परेशानी का सबब बनी मिड रोड पार्किंग व्यवस्था आखिर आज व्यापारियों और प्रशासन की आपसी सामंजस्य के बाद हटाने का फैसला किया गया। हालांकि इसे ट्रायल पर 15 दिनों के लिए हटाये जाने की व्यवस्था की गयी है। लेकिन वहीं कोतवाली में मिड रोड पार्किंग हटाने को लेकर सर्वोदयी नेताओं व व्यापार मण्डल में तनातनी हो गयी।arun prakash tiwari daduaa & vyapari neta

शहर कोतवाली में नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ व क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने व्यापारियों और समाजसेवी संगठन के कुछ लोगों को बुलाकर बैठक की। बैठक में मुख्य मुद्दा मिड रोड पार्किंग का रहा। साथ ही साथ व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण किये जाने का विषय भी छाया रहा। सर्वोदय मण्डल के मंत्री लक्ष्मण सिंह ने मिड रोड पार्किंग हटाये जाने की बात कही। इसका विरोध कंछल गुट के जिला प्रवक्ता पुन्नी शुक्ला व मण्डल अध्यक्ष बंटी सरदार ने कर दिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पुन्नी ने कहा कि यदि व्यापारियों के खिलाफ लक्ष्मण सिंह मिड रोड पर्किंग हटाने के लिए अनशन करेंगे तो वह इसके विरोध में अनशन शुरू कर देंगे। इसका समर्थन कंछल गुट के मंत्री संजय गर्ग के अलावा जिलाध्यक्ष इस्लाम चौधरी ने भी कर दिया। कोतवाली में सीएम के सामने लक्ष्मण सिंह और पुन्नी शुक्ला में तीखी बहस हो गयी।sanjeev mishra copy

वहीं श्याम बिहारी मिश्रा गुट में भी गुटबाजी हावी रही। कांग्रेस से सपा में शामिल हुए संजीव मिश्रा बाबी वर्तमान में इस संगठन के जिलाध्यक्ष भी हैं। वहीं इकलाख खां कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पद पर। संजीव मिश्रा बाबी मिड रोड पार्किंग हटाने के पक्ष में दिखे तो वहीं इकलाख खान मिड रोड पार्किंग नहीं हटाने को लेकर तर्क करते नजर आये।

व्यापारियों ने पूरा मामला व्यापार मण्डल के प्रदेश मंत्री अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ के कंधों पर डाल दिया। ददुआ ने कुछ समय सोचने के लिए मांगा तो नगर मजिस्ट्रेट ने 15 दिन का समय दिया है। तब तक मिड रोड पार्किंग हटाने की संस्तुति भी कर दी और कहा कि 15 दिन के ट्रायल के बाद कोतवाली में पुनः बैठक की जायेगी। जिसमें आगे का फैसला होगा। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका को कहा गया है। कुक्कू चौहान, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे।