FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाने के लिए लोहा एकत्रित होना है। जिसके चलते जनपद में 4 दिसम्बर तक मण्डल संयोजक बनाने के निर्देश दिये गये हैं।
सरदार बल्लभ भाई पटेल, राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट के द्वारा लौह संग्रहण समिति बनायी गयी है। जिसका काम पूरे देश में प्रत्येक गांव से सरदार पटेल की प्रतिमा के लिए लोहा एकत्रित करना है। जनपद में इसका जिला संयोजक पूर्व जिला अध्यक्ष भूदेव राजपूत को पहले ही घोषित किया जा चुका है। बुधवार को आवास विकास स्थित ब्रह्मदत्त द्विवेदी फाउन्डेशन में जनपद के सभी मण्डल अध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी। जिसमें आगामी 4 दिसम्बर तक मण्डल संयोजक नियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कार्यक्रम में 15 दिसम्बर को बद्री विशाल कालेज से पटेल पार्क तक निकलने वाले मार्च पर भी विचार रखे गये। इस दौरान डा0 राजेश्वर सिंह, अशोक कटियार, धीरेन्द्र वर्मा, नगर अध्यक्ष ज्ञानेश गौड़, नंदकिशोर वर्मा, अनिल अवस्थी, स्वदेश त्रिवेदी, मदनलाल सिंह, जगदीश शाक्य, दिलीप भारद्धाज आदि लोग मौजूद रहे।