FARRUKHABAD : विकलांगों समेत जिले की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला लोक समिति के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद 15 सूत्रीय मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ को सौंपा|
मांग की गयी कि जिले के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार हेतु जनपद में उद्योग लगाये जायें, जब तक रोजगार न मिले तब तक 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाये। पात्र गरीब, विकलांगों को आवास, वीपीएल, अंत्योदय राशनकार्ड तथा विकलांग, विधवा, वृद्वा पेंशन बढ़ाकर 2000 रुपये की जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विकलांगों को राजकीय नौकरियों में 9 प्रतिशत आरक्षण विशिष्ट प्रोन्नति, छात्रवृत्ति तथा तिपहिया वाहन हेतु ऋण मुहैया कराया जाये। विकलांगों को चिकित्सा सुविधा के साथ 70 से 100 प्रतिशत विकलांग जनों को परिवहन बसों में सहायक की सुविधा दिलायी जाये।
4 नवम्बर 2008 में रुदायन रेलवे स्टेशन पर मेल गाड़ियों के ठहराव की मांग करते समय कार्यकर्ताओं पर लगे फर्जी मुकदमें वापस लिये जायें। प्रदेश में अपराधों व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शराब को पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाये।
वर्षों से बंद पड़ी कंपिल कताई मिल चालू कराकर भुखमरी के शिकार मजदूरों को रोजगार दिलाया जाये। कायमगंज नगर में तम्बाकू कुटान के चलते पैदा हो रहे प्रदूषण से नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा की जाये सहित 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
इस दौरान सुल्तान सिंह, लक्ष्मण सिंह, धीरेन्द्र सिंह फौजी, हरिनंदन सिंह, अम्बिका प्रसाद आर्य, अनिल चौहान, प्रमोद कुमार शर्मा, अजय माथुर आदि मौजूद रहे।