FARRUKHABAD : बीती रात घर में ताला डालकर एक शादी समारोह में गये रिटायर्ड बंदी रक्षक के घर पर चोरों ने बीती रात ताला तोड़कर नगदी जेबर आदि उड़ा दिये। प्रातः सूचना होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने तहरीर में नगदी न लिखाने की राय पीड़ितों को दी है।
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर कालोनी में रिटायर्ड बंदी रक्षक जयसिंह राठौर का मकान है। जयसिंह राठौर फिरोजाबाद में बंदी रक्षक पद पर तैनात थे। जहां से वह रिटायर हुए। 8 अप्रैल को उनकी मौत हो गयी थी। घर पर पत्नी रामकांती अन्य बच्चों के साथ रह रही थी। बीते दो दिन पूर्व रामकांती अपनी छोटी बहन किरन पत्नी लालाराम निवासी पुलिस लाइन के घर पर उनकी पुत्री की शादी में गयी हुई थी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
घर के मुख्य गेट पर ताला लटका था। चोरों ने बीती रात मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और उसके बाद कमरे का ताला तोड़ा और अंदर घुस गये। कमरे में ही अटैच स्टोर की कुन्डी इत्यादि उखाड़कर अंदर रखे आधा दर्जन बक्से व अलमारी तोड़कर डेढ़ लाख रुपये नगद व लगभग इतने के ही जेबरात गायब कर दिये। बुधवार प्रातः जब मोहल्ले के लोगों ने दरबाजे का ताला टूटा देखा तो रामकांती के रिश्तेदार राजेश ने फोन द्वारा चोरी की जानकारी दी। जिस पर परिजन मौके पर आ गये। सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर कर्नलगंज चौकी प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की।