चाइना ने खतरनाक बना दिया है दीवाली रिवाल्वर

Uncategorized

दिवाली पर टिकली पटाखा फोड़ने वाले रिवाल्वर को चाइना ने खतरनाक बना दिया है। चाइनीज रिवाल्वर धमाका ही नहीं करता बल्कि आग भी उगलता है। रिवाल्वर से निकलने वाला आग का गोला टकराने वाली चीजों को जलाकर खाक कर सकता है।
पाबंदी के बावजूद खतरनाक रिवाल्वर राजधानी में खुलेआम बेचा जा रहा है। टीम ने सामान्य ग्राहक बनकर प्रतिबंध चाइनीज पटाखों की खरीदी की। शहर की ज्यादातर थोक और चिल्हर पटाखा दुकानों के शो केस खतरनाक पटाखों से सजी थी।
रिवाल्वर भी उन्हीं में शामिल था। दुकानदार ने रिवाल्वर के साथ 20 गोलियों का सेट दिया गया। रिवाल्वर का डिजाइन बिलकुल असली हथियार की तरह है। दूर से देखने पर वह असली नजर आ रहा था।

चाइनीज रिवाल्वर में गोली भरने वाला चेंबर ठीक उसी तरह खुला, जैसे सिक्स राउंड रिवाल्वर में गोलियां भरने के लिए खोला जाता है। बच्चों की रिवाल्वर में पटाखे वाली गोलियां भरने के बाद उसका परीक्षण किया।

रिवाल्वर का ट्रिगर दबाने पर धमाका तो हुआ ही, साथ ही आग का गोला भी निकलकर दूर जा गिरा। उसके बाद रुई वाले बच्चों के खिलौने टेडिबियर पर निशाना साधकर फायर किया गया। तीन-चार मर्तबा एक ही जगह फायरिंग करने पर टेडिबियर धू धू कर जलने लगा।

इस परीक्षण से स्पष्ट हो गया कि बच्चों के लिए बेचा जा रहा चाइनीज रिवाल्वर कितना खतरनाक है।

डेसिबल का उल्लेख नहीं

दिलचस्प बात है कि केंद्र सरकार ने चायनीज पटाखों पर सख्ती से पाबंदी लगाई है। पटाखा बेचने वालों पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। इसके बावजूद पटाखे बेचे जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि दिवाली करीब आ चुकी है।

पुलिस या जिला प्रशासन के दस्ते ने कार्रवाई तो दूर पटाखा दुकानों की जांच भी नहीं की है। यहां तक कि किस चाइनीज पटाखे में कितने डेसिबल विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है, यह भी नहीं मापा गया है।