काली पट्टी बांध निकालेंगे वाहन जुलूस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कल मंगलवार को होने वाली पत्रकारों की बैठक में नवाबगंज में मतगणना के दौरान किये गये पुलिस उत्पीड़न के विरोध में काली पट्टी बांधकर मौन जुलूस निकालने का फैसला हुआ। बैठक में डीएम व एसपी के स्थानांतरण की मांग की गयी।

कलमकार भवन में हुई बैठक में पत्रकारों ने नवाबगंज में रविवार को हुई घटना के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए निंदा की। मंगलवार को पत्रकार दोपहर 12 बजे लालसराय स्थित कलमकार भवन पहुंचेंगे और फतेहगढ़ तक जुलूस में शामिल होंगे।

आज दोपहर हुयी बैठक में सभी ने हाथ पर काली पट्टी बांधी। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कटियार ने कहा कि पत्रकारों के संघर्ष में वह साथ हैं। संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। पंकज दीक्षित संयोजक बनाये गये। रवीन्द्र भदौरिया, अजय प्रताप सिंह, आलोक सिंह, विनय कुशवाहा, अरुण परिहार आदि समिति में शामिल किये गये।