KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : जनपद के ऐतिहासिक दरगाह अहसनी महमूदी पर तीन दिवसीय 113वां उर्स मुबारक का आयोजन का आगाज सुबह वाद नमाज फजहर तिलावते कुरआन से किया गया। बाद नमाज जोहर मीलाद शरीफ का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुरीदीनों की भीड़ उमड़ी। हाफिज, आलिम व शायरों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। दिल्ली, बम्बई, आगरा, कानपुर, उन्नाव, बिहार, बंगाल, उन्मान आदि से तमाम मुरीदों ने आकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कारी महफूज नौशाद साहब, सैय्यद महमूद अली, हाफिज आरिफ साहब, मौलाना जियाउल हक, मौलाना मतीन, मौलाना मुकीम ने कार्यक्रम सम्पन्न कराये। कार्यक्रम का संचालन हाफिज खुर्शीद ने किया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
इसके बाद रात में नातिया मुशायरा व जलसे का कार्यक्रम कायम किया गया। जिसमें अजमेर शरीफ से लायी गयी चादर ख्वाजा अहशन अली शाह की मजार शरीफ पर चढ़ाई जायेगी। कलकत्ता से मुरीदीनों द्वारा लायी गयी चादर व मैनपुरी से फसाद अनवर द्वारा लाये गये शेहरे को भी पेश किया जायेगा।