KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : सड़क के किनारे पड़े घूरे में आग लगने के बाद गन्ने की तैयार खड़ी फसल में आग लग गयी। जिससे हजारों रुपये का नुकसान देखते ही देखते हो गया। सूचना के चार घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया।
सोमवार को थाना कम्पिल क्षेत्र के मुहल्ला गढी निवासी लीलावती पत्नी श्रीराम तथा कम्पिल के गांव पट्टी निवासी राजीव का गन्ने का खेत कम्पिल सिवारा मार्ग पर कम्पिल से सटा हुआ है। इस खेत के पास बनी खाई में कूडा डाला जाता है। इस कूडे में सुबह अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते इस आग ने पहले तो आस पास खडी पतेल में अपना घर बनाते हुये उसे जलाकर राख कर दिया, इसके बाद इस खाई से ही सटे लीलावती के पांच बीघा गन्ने के खेत में जमकर ताण्डव मचाया। आग की लपटें तथा धुआं आस पास के क्षेत्र में फैल गया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आग की लपटों को देखकर कम्पिल और उसके आस पास के गांव के लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पानी की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू न पा सके। आग चारों तरफ विकराल रूप ले चुकी थी। इस आग ने लीलावती के पांच बीघा गन्ने की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया और यह आग बढते बढते पास ही स्थित राजीव कुमार के गन्ने के खेत में जा पहुंची। आग लगने की सूचना कम्पिल थाना पुलिस केा दी गयी तथा पुलिस ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड लगभग चार घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची। जब तक वहां मौजूद ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर पानी मिट्टी आदि को डालकर आग पर काबू पा लिया।आग ने लगभग 30 से 35 हजार रूपये के गन्ने की फसल को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया है।