FARRUKHABAD : सर्वोदय मित्र मण्डल के मिड रोड पार्किंग हटाने के लिए किये गये अनुरोध के मजमून को ही डीएम ने खारिज कर दिया। दर असल सर्वोदय मित्र मण्डल ने जिलाधिकारी से जब यह अनुरोध किया कि मिड वे पार्किंग के होने से प्रशासनिक गाड़ियां निकल नहीं पाती हैं तो कलेक्टर साहब ने दो टूक कह दिया कि हमारी तो निकल जाती है, आप जनता की बात करो।
सर्वोदय मण्डल व मित्र मण्डल ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन सौंपकर शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें सर्वोदय मण्डल ने मिड रोड पार्किंग को भी शामिल किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान सर्वोदयी कार्यकर्ताओं ने डीएम से कहा कि मिड रोड पार्किंग की बजह से लगने वाले शहर के जाम में प्रशासन की भी गाड़ियां फंस जाती है। जिससे इसे हटवाना जरूरी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिलाधिकारी ने दो टूक जबाब में कहा कि प्रशासन की गाड़ियां तो निकल जायेंगीं। क्योंकि प्रशासनिक गाड़ियां देख लोग खुद ही हट जाते हैं। आप बात करें जनता की। जिससे मौके पर ही सर्वोदय मण्डल के कार्यकर्ताओं का मजमून खारिज हो गया।
सर्वोदय मण्डल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में गंगा स्वच्छता की दृष्टि से घटियाघाट पर विद्युत शवदाह गृह बनवाना व गंदे पानी को गंगा में गिरने से बचाने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगवाना जरूरी है। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के मीटर खराब व गलत होने, कम अधिभार, अधिक अधिभार, गलत विद्युत बिल की समस्यायें लगातार बनी हुई हैं। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
वहीं लोहिया अस्पताल में कुत्तों के इंजेक्शन के नाम पर लाखों का गोरख धंधा चल रहा है। पीड़ित गरीब, किसान दर दर भटक रहे हैं। लोहिया अस्पताल में जनता को सुविधायें नहीं मिल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर 6 दिसम्बर तक विद्युत शवदाह गृह व ट्रीटमेंट प्लांट हेतु सकारात्मक कदम नहीं उठाये गये तो संगठन सार्वजनिक स्थान पर बेमियादी अनशन के लिए बाध्य होगा।
इस दौरान लक्ष्मण सिंह, गोपालबाबू पुरवार, राममुरारी शुक्ला, चन्द्रपाल वर्मा, महेन्द्र कुशवाह, मुन्नालाल, सतीश वर्मा, कन्हैयालाल शाक्य, गौरव गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।