बदमाशों से दहशतजदा लोग, थाने के पास लोडर पर लदती मिली भैंस

Uncategorized

SHAMSABAD (FARRUKHABAD) : जनपद में बदमाशों का कहर जारी है। लूट, हत्या, चोरी इत्यादि की बारदातें सरे शाम से ही शुरू हो जाती हैं और सुबह होते होते लोगों की दुकानों व मकानों के ताले तोड़कर वारे न्यारे किये जा रहे हैं। शमसाबाद थाना क्षेत्र में इस समय बदमाशों का कहर इस कदर जारी है कि लोग शाम होते ही प्रत्येक परिवार में एक एक व्यक्ति जागकर अपने पशुओं की रखवाली कर रहा है। लेकिन भूमिका उस समय पुलिस की भी संदिग्ध दिखायी दी जब शमसाबाद थाने के निकट ही रात में चोरी की भैंस लदते ग्रामीणों ने पकड़ ली, लेकिन शोर मचाने के बाद भी पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ सकी।

शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अलेपुर निवासी मनोज पुत्र बलबीर की भैंस दरबाजे के बाहर बंधी थी। जहां पर रात के अधेरे में कुछ बदमाश आये और उन्होंने लोडर लगाकर भैंस लाद ली। जिसके बाद ग्रामीण जाग गये। ग्रामीणों ने शनिवार की रात में ही मदनलाल की भैंस चुराने का प्रयास किया लेकिन वहां भी लोग जाग गये। बदमाश शमसाबाद निवासी रामलडैते के दरबाजे पर बंधी भैंस खोलकर जब ले गये और उन्होंने भैंस लादने की जगह कहीं दूर नहीं थाने के निकट ही चौराहे की चुनी। उधर रामलडैते को जब पता चला कि दरबाजे से भैंस गायब है तो उन्होंने खोजवीन शुरू की तो कुछ लोग थाने के पास ही एक लोडर पर भैंस लादते हुए दिखायी दिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

रामलड़ैते व अन्य लोगों ने आवाज दी तो लोडर सवार बदमाश लोडर भगा ले गये। घटना की सूचना तत्काल थाना पुलिस को दी गयी लेकिन पुलिस लोडर सवार बदमाशों को पकड़ने में नाकामयाब रही। जिससे ग्रामीणो ने शमसाबाद पुलिस को संदेह के घेरे में लेते हुए सवालिया निशान खड़ा कर दिया कि आखिर थाने के निकट ही चोरी की भैंस क्यों लादी जा रही थी और फिर पुलिस ने उन बदमाशों का पीछा करके पकड़ा भी नहीं। जो भी हो पुलिस की निष्क्रियता से लोग बेहद परेशान हैं और रात रात भर जागकर अपने जानवरों व कीमती वस्तुओं की रखवाली कर रहे हैं।