FARRUKHABAD : एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एशियन कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन नबावगंज व कमालगंज की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। दि एशियन कप पर कमालगंज का कब्जा रहा.
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कमालगंज की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 142 रन बनाये। जबाब में रनों का पीछा करने उतरी नबाबगंज की टीम की शुरूआत बहुत धीमी रही कमालगंज के गेंदबाजो ने कसी गेंदबाजी करते हुए नबावगंज के 5 खिलाड़ियों को बहुत सस्ते में पवेलियन भेज दिया। तभी नबावगंज टीमके अंकित ने बढ़िया शुरूआत की। अंकित ने 35 गेंदो में 5 छक्के व 9 चौके लगाकर 75 रन बनाये, अंकित के आउट होते ही नबावगंज की पूरी टीम 100 रन पर ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।नबाबगंज की टीम 12 ओवर मे ही 100 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह कमालगंज ने 42 रन से टूर्नामेंट जीत कर कप अपने नाम कर लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष श्री सतीश दीक्षित पूरे मैच मे खिलाड़ियों का उत्साह बर्धन करते रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम के कप्तान फरदीन खान को एशियन कप 2013 व उपविजेता टीम के कप्तान उपनेश यादव को ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की। लीग एवं फाइनल मैच में नबावगंज टीम के अवनीश, कमालगंज के अशरफ व गौरव एवं मोहम्दाबाद टीम के संदीप को ’मैन आफ द मैच’ दिया गया।
टूर्नामेंट में ’मैन ऑफ द सीरीज’ ट्रॉफी नबावगंज के अंकित पाण्डेय को प्रदान की गई। मैच मे इम्पायरिंग विकास भारती व प्रमोद ने की। प्रदीप सक्सेना व अशीष यादव ने रोचक कमेन्ट्री की। उदित उर्फ पप्पू ने टूर्नामेंट में स्कोरिंग की। अन्डर 15 टीम के विजेता कप्तान आर्यन सक्सेना व उप विजेता अक्षत सक्सेना एवं ’मैन आफ द मैच’ विवेक को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा ऐसी प्रतियोेगिताओं के माध्यम से शरीरिक विकास होता है। उन्होने कहा यहां से खेलकर निकलने वाले खिलाड़ी आगे चलकर प्रदेश एवं देश की टीम का हिस्सा बनें। उन्होने इस आयोजन की सरहाना करते हुए कहा इंस्टीट्यूट का यह बहुत ही अच्छा प्रयास है।
स्टेट बैंक आफ इण्डिया के राजेन्द्र दीक्षित ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अमित दीक्षित, सुमित सिंह, अभय सक्सेना, पंकज पाण्डेय, आकांक्षा सक्सेना, अतुल कपूर, अनुराग पाण्डेय, आकाश दीक्षित आदि ने व्यवस्था मे सहयोग किया। निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने सभी को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद किया।