FARRUKHABAD : कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार की पुत्रवधू के गर्भ में ही शिशु की मौत हो जाने के बाद जहां एक तरफ सिटी अस्पताल के चिकित्सक डा0 विपुल व उनकी पत्नी सिम्मी अग्रवाल सहित कई लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद गुरुवार को दोपहर बाद प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में चार फीट जमीन के अंदर गड़ा शिशु के शव को निकालकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बीते दिन शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास स्थित सिटी अस्पताल में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार के पुत्र विजय कटियार की पत्नी के गर्भ में बच्चे की मौत हो जाने के बाद जमकर हंगामा काटा गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अस्पताल पहुंचे शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह ने पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिये। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने एफआईआर दर्ज करने के बाद शव जमीन से बाहर निकालने की बात कही।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिसके बाद बीते दिन ही अस्पताल के चिकित्सक विपुल अग्रवाल, डा0 सिम्मी अग्रवाल सहित पांच लोगों पर एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। गुरुवार को नगर मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार न्यायिक संजय कुमार और शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह के सामने चार फिट जमीन में दबा शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित रही।