बसपा प्रत्याशी जयवीर की सभा से भीड़ नदारद, नेताओं ने कुर्सियों को दिये निर्देश

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी की सरकार बने अभी लगभग दो वर्ष का समय ही गुजरा है कि बहुजन समाज पार्टी की सभाओं से भीड़ छटने लगी है। खबर है कि बसपा कार्यकर्ताओ में वर्त्तमान प्रत्याशी को लेकर भी काफी असंतोष है इसी के चलते कैडर के कार्यकर्ता फर्रुखाबाद के बसपा प्रत्याशी जयवीर को अनदेखा करने लगे है| हालाँकि जिलाध्यक्ष इसे मौसम की ठंडक बता रहा है|

इसे सत्ताधारी पार्टी का जलजला कहें या वर्तमान में बसपा से लोकसभा प्रत्याशी की विफलता। जिनकी सभा में बमुस्किल एक सैकड़ा लोग ही पहुंचे। बाकी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। मीडियाकर्मियों के पहुंचने पर खुद पार्टी जिलाध्यक्ष ने कहा कि तस्वीर उधर से ले लें, जिधर कुछ लोग बैठे हैं। खाली कुर्सियों की फोटो खींचना उचित नहीं है।BSP MEATING

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

नेकपुर चौरासी स्थित एमएलसी मनोज कुमार अग्रवाल के बाग में कूथ के कैडर कैम्प का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोनल कोआर्डीनेटर भीमराव अम्बेडकर के अलावा बसपा लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह ने भी शिरकत की। मंच पर बैठे नेताओं से कुर्सियां भर गयीं। लेकिन भीड़ के नाम पर चंद चेहरे ही कुर्सियों पर नजर आये। उन्हीं को संबोधित करते हुए नंदकिशोर ने कहा कि जिला एवं विधानसभा के पदाधिकारियों को बूथ एवं गांव मोहल्लों में मेहनत करने की व बसपा शासन की उपलब्धियां गिनाने की जरूरत है।BSP MEATING2

एमएलसी सतीश जाटव ने भीमराव अम्बेडकर के सिद्धान्तों पर चलकर बहुजन समाजपार्टी के मिशन के लिए काम करने की बात कही और कहा कि बसपा वास्तव में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के साथ है। ठाकुर जयवीर सिंह ने बूथ सेक्टर एवं विधानसभा के पदाधिकारियों को इस समय संघर्ष करने की बात कही और चुनाव में मेहनत और ईमानदारी से काम करने को कहा। परन्तु बड़ा सवाल यह है कि बहुजन समाजपार्टी की सभा में चंद आदमियों के पहुंचने से जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम की साख पर तो बट्टा लगा ही साथ ही साथ लोकसभा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह की भी जमीनी पकड़ सामने आ गयी।JAYVEER SINGH BSP

मंच पर मौजूद नेताओं ने खाली कुर्सियों को ही भाषण दिया। किसी ने भी ज्यादा लम्बी बातचीत न करके सिर्फ अपना फर्ज सा अदा कर पुनः कुर्सी पर बैठते नजर आये। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के लिए लोगों में जमीनी पकड़ मजबूत न कर पाने की चर्चायें पहले से ही तेज हैं और अब वह सभाओं में भी दिखने लगा है और मीडिया में अपनी साख बचाने के लिए बसपा कार्यकर्ता छायाकारों और पत्रकारों को नसीहत देते फिर रहे हैं। सभा में पहुंचे कुछ छायाकारों को खाली कुर्सियों की फोटो खींचते देख पार्टी जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम ने उन्हें फोटो का एंगिल समझाने का प्रयास किया। तो वहीं कुछ के तो कैमरे पर हाथ तक रख दिया।

इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम, पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद उमर खान, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय भारती, पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, शैतान शाक्य, जंगालीलाल बाथम, विजय गौतम, पवन कठेरिया, एकलव्य गौतम आदि मंच पर व सभा में मौजूद रहे।