नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हुआ है। कॉन्फ्रेंस में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत मनीष सिसौदिया, संजय सिंह, प्रशांत भूषण मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एक शख्स हंगामा करते हुए अन्ना हजारे जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। हंगामा करने वाला शख्स का नाम नचिकेता है और वो महाराष्ट्र के अहमदनगर का रहने वाला है। इस शख्स ने आप के नेताओं पर स्याही फेंकने की भी कोशिश की।
इस शख्स का कहना है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने अन्ना हजारे के साथ धोखा किया है और अनशन के दौरान मिले चंदे को केजरीवाल ने गलत इस्तेमाल किया है। इस शख्स ने खुद को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
दरअसल अरविंद केजरीवाल को कल एक अन्ना हजारे की लिखी चिट्ठी मिली थी, और आज प्रेस कॉन्फ्रेंस उसी का जवाब आप पार्टी दे रही थी। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही इस शख्स ने हंगामा कर दिया। वहीं दिल्ली पुलिस आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।