बेअसर रही शीला की अपील, रैली से जाने लगे लोग, 7 मिनट में ही समेटना पड़ा राहुल को भाषण

Uncategorized

sheelaनई दिल्‍ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के सिलसिले में दिल्‍ली के आंबेडकर नगर में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए शीला दीक्षित की तारीफ की और बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल की इस रैली के दौरान कुर्सियां खाली नजर आईं, कई लोग भाषण शुरू होने से पहले ही जाने लगे। शीला दीक्षित को उठकर खुद कहना पड़ा कि अभी मत जाइये, 10 मिनट राहुल गांधी को सुनकर जाइये। लेकिन शीला की अपील का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। लोगों के जाने का सिलसिला जारी रहा। राहुल ने अपने भाषण में सिर्फ दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाने के अलावा कोई नई बात नहीं कही। वह जब भाषण दे रहे थे, उस वक्‍त भी लोग उठकर जाने लगे। लोग जा ही नहीं रहे थे, बल्कि बीच में खड़े भी हो गए थे। शायद यह नजारा देखकर राहुल ने अपनी बात सात मिनट के भीतर ही खत्‍म कर दी।
Raul Rally
राहुल ने कहा कि भाजपा जनहित में जितनी बातें विकास कार्य को लेकर करती है, कांग्रेस उससे कहीं ज्यादा करके दिखाती है। सड़कों की बात करें तो एनडीए सरकार ने जितनी सड़कें अपने कार्यकाल में बनाई उससे तीन गुना सड़कें यूपीए सरकार ने बनवाई हैं। कांग्रेस के लोग विकास कार्य करते हैं और देश के आम आदमी को ताकत भी देते हैं। उसके हक की बात करते हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

राहुल ने कहा, ‘विपक्षी दल भ्रष्टाचार मिटाने की केवल बात करते हैं, हमने तो सूचना के अधिकार के तहत लोगों को भ्रष्टाचार मिटाने का अधिकार दिया है। पहले जो फैसले बंद कमरे में होते थे, उनकी जानकारी लोगों को नहीं मिलती थी। अब सूचना के अधिकार के तहत बंद कमरों में लिए गए निर्णयों की जानकारी और उस पर सवाल करने का अधिकार कांग्रेस सरकार ने लोगों को दिया।’

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली प्रवासियों का शहर है। दिल्ली मिनी हिंदुस्तान है। यहां यूपी, बिहार और अन्य राज्यों से लोग आकर रहते हैं। मेरा परिवार कश्मीर से यूपी और यूपी से दिल्ली आया था। पूरे हिंदुस्तान की ऊर्जा दिल्ली में दिखाई देती है। हमारी नजर में सब एक है। हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई हम किसी में भेद नहीं करते। लेकिन विपक्षी दल के लोग ऐसा करते हैं। उत्तर प्रदेश के लोग जब महाराष्ट्र में जाते हैं तो भाजपा एलायंस शिवसेना के लोग वहां से उन्हें खदेड़ते हैं। शीला दीक्षित ने 15 सालों में अच्छी सरकार चलाई है और भविष्य में भी वह बेहतर सरकार चलाएंगी।’