शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया को भेजा मानहानि का नोटिस

Uncategorized

Shivraj Singh Chauhanभोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन्हें एवं उनके परिवार को भ्रष्टाचार का दोषी बताने संबंधी विज्ञापनो को लेकर मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा है। नोटिस में कांग्रेस नेता को 15 दिन के अंदर बयान वापस लेने अन्यथा दस करोड़ के हर्जाना का दावा करने की चेतावनी दी गई है। इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा है कि वह नोटिस का जवाब देगी।

मुख्यमंत्री ने इस नोटिस में मध्यप्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया तथा प्रदेश कांग्रेस समिति को भी पक्षकार बनाया है। नोटिस में अनेक समाचार पत्रों में कांग्रेस की ओर से चौहान के खिलाफ टिप्पणियों वाले विज्ञापनों के प्रकाशन का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री पर लगाए आरोपों को भ्रामक, आधारहीन और पूर्वाग्रह प्रेरित करार दिया गया है और कहा गया कि चौहान दो दशकों से सक्रिय राजनीतिक जीवन में हैं तथा मुख्यमंत्री सहित अनेक पदों पर देश एवं समाज की सेवा कर रहे हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उनके वकील शशांक शेखर ने नोटिस में कहा कि बिना प्रमाण के तथा छवि धूमिल करने वाले इन आरोपों से उनके मुवक्किल एवं उनके परिजनों को मानसिक पीड़ा हुई है। नोटिस में प्रतिवादियों से कहा गया है कि वे 15 दिन के अंदर अपने वक्तव्य बिना शर्त वापस लें अन्यथा वादी उनके विरूद्ध मानहानि की कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा। नोटिस में वक्तव्य वापस नहीं लिए जाने की दशा में दस करोड़ के हर्जाने का दावा पेश करने की बात कही गई है।