सिर्फ प्रांशु के समर्थन में उतरी भाजपा, दोषियों पर पुलिस निष्पक्ष करे कार्यवाही

Uncategorized

FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री प्रांशुदत्त द्विवेदी और उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी पर पड़ोसी के मकान पर कब्जा करने को लेकर तोड़फोड़, मारपीट व लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने प्रांशुदत्त द्विवेदी व उनके पिता सहित दो दर्जन से अधिक लोगों पर डकैती, जान से मारने की धमकी व मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। जिसके विरोध में नगर कमेटी के बाद अब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी हस्तक्षेप शुरू कर दिया है। भाजपा का कहना है कि वह सिर्फ अपनी पार्टी के नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी पर लगाये गये डकैती के मुकदमें का विरोध करते हैं क्योंकि घटना के समय प्रांशुदत्त द्विवेदी वहां मौजूद नहीं थे वल्कि पार्टी के काम से बाहर गये हुए थे।MUKESH1

आवास विकास स्थित एक गेस्टहाउस में बुलायी गयी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में पहुंचे भाजपा के लोकसभा टिकट के दावेदार मुकेश राजपूत ने कहा कि प्रांशुदत्त द्विवेदी पर पुलिस ने सत्ता के दबाव में फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज किया है। जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी करती है। उन्होंने पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को जांच कर निष्पक्ष कार्यवाही की बात कही। भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यपाल सिंह ने कहा कि प्रांशुदत्त द्विवेदी का नाम डकैती के मुकदमें में आने से सत्ताधारी पार्टी की नियत साफ नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि 22 नवम्बर को पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक से भेंट कर फर्जी फसाये गये प्रांशुदत्त द्विवेदी का मुकदमा वापस लेने की बात रखेगा। यदि कार्यवाही न हुई तो फिर बीजेपी बड़ा आंदोलन कर सकती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ प्रांशुदत्त द्विवेदी पर फर्जी मुकदमे की बात का विरोध कर रही है। अन्य आरोपियों से बीजेपी का कोई मतलब नहीं है, फिर चाहे वह भाजपा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी के पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी ही क्यों न हों। पुलिस निष्पक्षता से जांच करे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार ने भी घटना का खण्डन किया और प्रांशुदत्त द्विवेदी पर डकैती के मुकदमे को वापस लेने की बकालत की। अलीगंज से आये एक भाजपा नेता ने मीडिया के सामने समाजवादी पार्टी के एक नेता पर आरोप जड़ते हुए कहा कि वर्तमान में अलीगंज में जो स्थिति है, वह किसी से छिपी नहीं है। खासकर बीजेपी के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह फर्रुखाबाद को अलीगंज बिलकुल भी बनने नहीं देंगे। उनका सीधा सीधा हमला सपा लोकसभा प्रत्याशी रामेश्वर सिंह यादव पर ही नजर आया।

फिलहाल प्रांशुदत्त द्विवेदी के पक्ष में पूर्व विधायक सुशील शाक्य, डा0 रजनी सरीन, मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी, रामबख्श सिंह वर्मा, मिथलेश अग्रवाल आदि प्रेस वार्ता में नजर नहीं आये। पूछे जाने पर मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने उन्हें किसी आवश्यक कार्य से बाहर होने की बात कही। इस दौरान महामंत्री प्रदीप सक्सेना, पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी अमर सिंह खटिक, लोकसभा टिकट के दावेदार डा0 राजेश्वर सिंह, डा0 राघवेन्द्र सिंह, भास्करदत्त द्विवेदी आदि मौजूद रहे।