खाकी का नाम शामिल होने पर कोतवाल ने बदलवाई दो बार तहरीर

Uncategorized

FARRUKHABAD : मामला जब किसी प्रभावशाली व्यक्ति का होता है तो खाकी का हाल उस सांप की तरह हो जाता है जो छछूंदर को धोखे से निगल लेता है। यदि खाई गयी छछूंदर को बाहर निकाले तो आंखों की रोशनी जाये और यदि खा ले तो जान से जाये। सांप छछूंदर जैसा हाल जनपद की पुलिस का हो गया है। ताजा उदाहरण बीती रात शहर कोतवाली पुलिस के द्वारा देखने को मिला। जहां भाजपा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी और उनके पिता हरिदत्त द्विवेदी का नाम पड़ोसी विपिन कुमार शुक्ला के घर तोड़फोड़ में आया। जिससे तहरीर में लिखा गया कि पुलिस के सामने ही आरोपी तोड़फोड़ करके निकल गये। खाकी का नाम तहरीर में देखते ही शहर कोतवाल ने तत्काल वह तहरीर फड़वा दी और पुलिस का नाम उसमें से हटाने की बात कही।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]tahreer copy
बीते तीन दिन पूर्व शहर कोतवाली पुलिस को पीड़ित विपिन कुमार शुक्ला ने तहरीर देकर डा0 हरिदत्त द्विवेदी के द्वारा उसके मकान के किनारे निहास खोदकर पानी भर देने की शिकायत की थी। विपिन ने उनके द्वारा जान से मारने की धमकी देने की बात भी की थी। लेकिन आरोप प्रभावशाली व्यक्ति पर था। जिस पर पुलिस ने पीड़ित को जांच का आश्वासन देकर टरका दिया। जिसका परिणाम गुरुवार शाम को सामने आया और विपिन कुमार शुक्ला के घर जमकर आतंक ढाया गया। घटना के सम्बंध में पीड़ित विपिन कुमार शुक्ला की पुत्रवधू ज्योती शुक्ला ने जो तहरीर दी उसमें लिखा गया था कि जिस समय मकान में आरोपी तोड़फोड़ कर रहे थे, उसी समय पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस के सामने भी आरोपी तोड़फोड़ करते रहे। तहरीर बनाकर जैसे ही शहर कोतवाल राजेश्वर सिंह के हाथ में पहुंचायी गयी तो कोतवाल भड़क गये और कहा कि पुलिस किसी घटना की गवाह नहीं होती। उन्होंने तत्काल वह तरीर हटा दी और कहा कि इसमें से पुलिस के सामने आरोपियों द्वारा तोड़फोड़ करने की बात को हटा दिया जाये।

जिस पर पीड़ित ने पुनः तहरीर तैयार की। इससे पूर्व में दी गयी तहरीर में ज्योती ने लिखा था कि उसने दो दिन पहले कोतवाली में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। वह तहरीर भी पुलिस ने हटवा दी और अपने अनुसार तहरीर तैयार कराकर मुकदमा दर्ज कराया गया। मजे की बात तो यह है कि जब सबकुछ पुलिस के सामने होता रहा तो फिर पुलिस सराफत का चोला क्यों ओढ़ रही है।

चर्चा है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से एक चर्चित सपा नेता के पति पैरवी में जुट गये हैं। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी है।