खिलाड़ियों को फिजियोथेरेपी की जानकारी होना आवश्यक

Uncategorized

FARRUKHABAD : बद्री विशाल महाविद्यालय में आयोजित की गयी गोष्ठी में मौजूद छात्रों को खेल के दौरान चोट आने पर फिजियोथेरेपी की मदद से उपचार करने की विधि और तरीके के बारे में जानकारी दी गयी और कहा गया कि खिलाड़ियों के लिए फिजियोथेरेपी की जानकारी आवश्यक है। जिससे वह तत्काल उपचार कर सकें।GOSTHI BADRI VISHAL

लोहिया अस्पताल के फिजियोथेपेरिष्ट को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था। उन्होंने छात्र छात्राओं को फिजियोथेरेपी की बेहतर जानकारियां दीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फिजियोथेरेपी का बहुत महत्व है। खासकर खिलाड़ियों के पास इस सम्बंध में जानकारी होना अति आवश्यक है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]rashmi pridarsani - madhuri

कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के व्यायामों और उनके करने की विधि पर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि में दीपक बहमालिया। फिजियोथेरेपिस्ट लोहिया अस्पताल, कालेज के प्राचार्य ए के चतुर्वेदी, क्रीड़ा अधिकारी डा0 एस के मिश्रा, डा0 माधुरी दुबे, डा0 प्रभात सिंह, डा0 उमापति, डा0 एम एस सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।