फर्रुखाबाद: भाजपा चुनाव को गर्माने के लिए कोई मुद्दा छोड़ना नहीं चाहती। इसी के चलते 24 नवम्बर को कानपुर के सरसैया घाट पर मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती गंगा स्वछता के मुद्दे पर धरना देंगी। कानपुर के संघ कार्यालय पर हुई बैठक में भाजपा टिकट के सभी दावेदारों से अधिक से अधिक संख्या जुटाने को कहा गया|
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
संगठन महामंत्री राकेश जैन और प्रान्त प्रचारक जी ने धरने में भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी टिकट के दावेदारों को सौंपी है| यानि दावेदारों के लिए यह एक और परीक्षा होगी। बैठक में भाग लेने के लिए मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, राजीव सिंह, रजनी सरीन, मिथलेश अग्रवाल, मुकेश राजपूत, भूदेव सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, क्षेत्रीय महामंत्री सत्य पाल सिंह, बिमल कटियार आदि कानपुर गए थे| टिकट के दावेदारों को अगला यूनिट टेस्ट (उमा भर्ती की सभा के लिए भीड़ जुटाने का) पास करने को कहा गया है| पहले आजीवन सहयोग जमा कराने में उनका सहयोग लिया गया और फिर मोदी की कानपुर रैली में भीड़ जुटाने के लिए और अब उमा भारती के धरने में भीड़ जुटाकर उन्हें नया टेस्ट पास करना है|