फर्जी मदरसा संचालक पर एफआईआर दर्ज कराने को एनुल हसन 14 नवम्बर से बैठेंगे अनशन पर

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में चल रहे फर्जी मदरसे की जांच में भन्डाफोड़ होने के बावजूद अधिकारी अभी भी प्रबंधक मुजफ्फर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने से कतरा रहे हैं। जिसको लेकर एनुल हसन लगातार प्रशासन के पीछे पड़े हुए हैं और वह मांग कर रहे हैं कि फर्जी मदरसा संचालक पर जब तक एफआईआर दर्ज कराकर मान्यतायें निरस्त नहीं की जाती तब तक वह चुप नहीं बैठेंगे। एनुल हसन ने एक बार फिर 14 नवम्बर से अनशन पर बैठने की सूचना जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दी है।ANUL HUSAN3
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में कहा है कि उन्होंने फर्जी मदरसा संचालक प्रबंधक मुजफ्फर हुसैन पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए 17 अक्टूबर को अनशन शुरू किया था। लेकिन अधिकारियों ने 18 अक्टूबर को अनशन स्थगित करा दिया और कहा कि चार दिन में कार्यवाही कर दी जायेगी। 18 अक्टूबर को दिये गये शिकायती पत्र पर 12 दिन के दौरान अमल व समुचित कार्यवाही न होने पर पुनः 30 अक्टूबर को सूचना देकर 7 नवम्बर को दोबारा अनशन पर बैठ गये।

 

जिसके पश्चात 8 नवम्बर को सिटी मजिस्ट्रेट व जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि कार्यवाही तीव्रता के साथ पूर्ण की जायेगी और दोषी लोगों के विरुद्व एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। लेकिन अभी तक समुचित कार्यवाही नहीं की गयी है। एनुल हसन ने कहा कि अगर जांच कर दो दिन में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया तो पुनः 14 नवम्बर से अनशन पर बैठ जायेगे।