दरोगा ने पुत्रवधू से रचाया विवाह

Uncategorized

FARRUKHABAD : कानून का रक्षक जो दूसरों की बहू बेटियों तक की सुरक्षा का जिम्मा संभालने की शपथ लेकर वर्दी में रौब गांठते हैं वही जब अपनी पुत्रवधू के भक्षक बन जायंे तो इससे ज्यादा दरिंदगी और क्या होगी। एक दरोगा ने पहले पुत्रवधू के साथ में खुद विवाह रचाया। इसके बाद जब उसी लड़की की शादी अपने पुत्र से करा दी। दो संतानें होने के बाद जब पुत्र को बर्दास्त नहीं हुआ तो उसने अपनी आप बीती मीडिया को बताने के अलावा डीजीपी को भी दरोगा की करतूतों के बारे में पत्र भेजकर अवगत कराया है।bhoopendra kumar copy

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला नैन निवासी भूपेन्द्र सिंह पुत्र हरीराम दिवाकर ने डीजीपी को पत्र भेजकर अपने ही पिता उपनिरीक्षक हरीराम दिवाकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वर्ष 1998 में जयजय राम कनौजिया की पुत्री नेहा से कोर्ट मैरिज कर ली। उस समय वह कानपुर में तैनात थे। जिसके बाद पिता हरीराम दिवाकर दरोगा पद पर तैनात रहते हुए नेहा को अपने साथ रखने लगे। सन 2002 तक नेहा को अपने साथ रखने के बाद उन्होंने अपने पुत्र भूपेन्द्र सिंह से शादी करा दी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

धूमधाम से शादी होने के बाद नेहा घर में पुत्रवधू बनकर आ गयी। तो भी हरीराम दिवाकर ने पीछा नहीं छोड़ा और फर्रुखाबाद के आस पास पोस्टिंग पाये रहे। जिसके बाद नेहा से एक पुत्री व एक पुत्र का जन्म हुआ। भूपेन्द्र का आरोप है कि दोनो पुत्र व पुत्री भी उसके न होकर पिता हरीराम दिवाकर के ही है।

अब तक उसे पिता की शादी उसकी ही बहू से हो चुकी है इस बात की जानकारी नहीं होने दी। जब किसी तरह उसे इस बात की जानकारी हो गयी और उसने जाना कि नेहा उसकी पत्नी नहीं उसके पिता की पत्नी है तो उसने पूरे मामले की खोजवीन की।

जिसके बाद पता चला कि नेहा का पहले नाम नेमा था। जिसको बाद में बदलकर नेहा नाम कर दिया गया और नेहा नाम से ही उसके साथ विवाह इत्यादि रचाया गया। पिता द्वारा छल से अपनी ही पत्नी का उसके साथ विवाह कराने की जानकारी होने पर विवाद शुरू हो गया।

भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि बीते 23 अक्टूबर को पिता व पत्नी ने मिलकर कमरे में बंद करके जमकर मारपीट की व जान से मारने की कोशिश की। भूपेन्द्र ने आशंका जतायी है कि पिता उसकी हत्या करा सकते हैं। भूपेन्द्र का कहना है कि पिता ने नौकरी के दौरान जन्म तिथि में भी फेर बदल करके नौकरी कर रहे हैं। भूपेन्द्र ने डीजीपी से जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है।