हड़ताल के बाद भी खुले मिले कार्यालय कर्मचारी नेताओं ने बंद कराये

Uncategorized

FARRUKHABAD: राज्य कर्मचारियों द्वारा की गयी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा के बाद भी कुछ सरकारी कार्यालय खुले होने की सूचना पर कर्मचारी नेताओं ने घूम घूम कर कार्यालयों को बंद कराया। बाद में आगे की रणनीति तैयार की गयी।RAJYA KARMCHARI

राज्य कर्मचारियों द्वारा चलायी जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले दिन ही अन्य विभागों में तालाबंदी पूरी तरह से नहीं हो सकी। प्रातः सरकारी कार्यालय कर्मचारियों ने खोल दिये। इसकी जानकारी मिलने पर कर्मचारी नेता शेष नरायन सचान, राकेश सारस्वत आदि नेताओं को लेकर सरकारी कार्यालयों में पहुंच गये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कोषागार, डीआईओएस, बेसिक शिक्षा कार्यालय, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, लोक निर्माण विभाग कार्यालय आदि को बंद कराया। जिसके बाद कर्मचारी नेता लोक निर्माण विभाग में एकत्रित होकर आगे की रणनीति बनाने में जुट गये।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री शेष नरायन सचान ने पूर्णतः बंदी को सफल बताते हुए कहा कि दोपहर बाद विकास भवन में सभी कर्मचारी एकत्र होकर बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। इस दौरान राकेश सारस्वत, विजय राठौर, सुरजीत सक्सेना, अनिल पाल, विजय सिंह, अटल शुक्ला, चक्रसिंह, जितेन्द्र, सुरेश सिंह, सफदर हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।