FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी में जनपद से लोकसभा टिकट की दावेदारी के लिए तकरीबन एक दर्जन दावेदार दिल्ली, लखनऊ, कानपुर तक अपनी गोटें बिछाने में व्यस्त हैं। यह किसी से छिपा नहीं। लेकिन आने वाली लिस्ट में टिकट एक ही प्रत्याशी को दी जायेगी। ऐसे में बाकी दावेदार बैकफुट पर भी जा सकते हैं। इस बात पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा है कि संगठन इतना मजबूत कर दिया जायेगा कि निराश दावेदारों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
जनपद में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश राजपूत, डा0 रजनी सरीन, पूर्व चेयरमैन कायमगंज मिथलेश अग्रवाल, डा0 राजेश्वर सिंह, पूर्व सांसद राघवेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद रामबख्श वर्मा, पूर्व विधायक सुशील शाक्य सहित अन्य कई दावेदारों के प्रार्थनापत्र संगठन के पास पहुंच चुके हैं। सभी प्रत्याशी दावेदार अपनी अपनी गोटी फिट करने पर लगे हुए हैं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कई तो टिकट मिलने का दावा पूरी मजबूती से कर रहे हैं। ऐसे में विभिन्न विरादरियों के भाजपा लोकसभा दावेदारों के बाकी के हाथ निराशा ही लगेगी। प्रश्न यह खड़ा होता है कि क्या निराश दावेदार भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी को चुनाव में विजयी दिलाने का काम करेंगे या फिर संगठन से भितरघात।
इस प्रश्न के जबाव में क्षेत्रीय संगठन अध्यक्ष कानपुर क्षेत्र बालचंद मिश्रा ने स्पष्ट लहजे में कहा है कि लोकसभा टिकट न मिलने से नाखुश लोगों के लिए भी संगठन में काम चल रहा है। बूथों की कमेटियां मजबूती से बनायी जायेगी। उन कमेटियों की क्रास चेकिंग भी होगी। संगठन को चुनाव तक इतना मजबूत कर दिया जायेगा कि दावेदार निराश होने पर पार्टी या प्रत्याशी को कोई नुकसान न पहुंचा पाये।
उन्होंने कहा कि इसके लिए वह खुद जनपद में बूथ कमेटियों को मजबूत बनाने के काम में लगेंगे।