अल्टो व ट्रैक्टर की भिड़न्त में दो घायल

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रजीपुर के निकट ट्रैक्टर व अल्टो कार की आमने सामने भिड़न्त हो गयी। जिससे अल्टो कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ALTO TRACTOR

शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरबाजा निवासी प्रदीप व रामस्वरूप सुबह 6 बजे कानपुर दवाई लेने के लिए अल्टो कार संख्या यूपी 76एम 6681 से जा रहे थे। अल्टो कार प्रदीप चला रहे थे। रजीपुर के पास सामने से आये पावर ट्रक ट्रैक्टर से अचानक कार भिड़ गयी। जिससे चालक प्रदीप व कार में बैठे रामस्वरूप दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज ले जाया गया। जहां से लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहीं ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]