मतदाता पुनरीक्षण के अभिलेखों में गड़बड़ी देख डीएम ने दी नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी

Uncategorized

FARRUKHABAD : मतदाता पुनरीक्षण के अंतिम दिन जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न बीएलओ केन्द्रों का निरीक्षण किया। ज्यादातर जगह पर बीएलओ ने फार्म नम्बर 6 उपलब्ध न होने की शिकायत की। अभिलेखों में गड़बड़ियां होने पर बार्ड नम्बर 37 के बीएलओ को नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी दी। उन्हें डीएम ने सोमवार तक का समय दिया है।DM PAWAN KUMAR

जिलाधिकारी पवन कुमार नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ के साथ दोपहर नेकपुर स्थित सिटी पब्लिक डिग्री कालेज में पहुंचे और बीएलओ के अभिलेखों का निरीक्षण किया। सहायक अध्यापक आलोक कुमार के अभिलेख देखने पर उनके पास वोटर लिस्ट उपलब्ध नहीं थी। जिस पर जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक की क्लास लगा दी और तत्काल घर से वोटर लिस्ट लाने के निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

बार्ड संख्या 37 की बीएलओ वंदना मिश्रा के अभिलेख पूर्ण नहीं मिले व पुनरीक्षण सर्वे भी पूरा नहीं हो सका। जिस पर डीएम ने वंदना मिश्रा को नौकरी से बर्खास्त कर देने की चेतावनी दी। साथ ही साथ बीएलओ अर्चना कटियार को भी सख्त हिदायत दी गयी और सर्वे पूर्ण कर उनके कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिये गये। मौके पर मौजूद लेखपाल बलबीर सिंह यादव को भी डीएम ने आड़े हाथों लिया और दोनो बीएलओ के अभिलेख और मतदाता पुनरीक्षण सर्वे पूर्ण कराने के निर्देश दिये। अन्यथा दोनो बीएलओ को नौकरी से बर्खास्त करने की चेतावनी दी।

जिलाधिकारी पवन कुमार ने जेएनआई को बताया कि मतदाता पुनरीक्षण के अंतिम दिन रविवार को पूरे समय विभिन्न बीएलओ केन्द्रों का निरीक्षण किया जायेगा और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।