स्नातक मतदाताओं के वोट बनाने में फर्जीबाड़ा, बिना मानक के बन रहे वोट

Uncategorized

FARRUKHABAD : कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी के द्वारा रेलवे रोड स्थित एक होटल में बुलायी गयी बैठक में कहा गया कि वर्तमान में स्नातक मतदाताओं के वोट बनाने में बगैर मानक के मत बनाये जा रहे हैं। सत्ताधारी नेताओं का इसमें दबाव है।ANIL TIWARI - RAJENDRA NATH CONGRESS

वार्ता में पहुंचे आगरा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी विवेक बंसल के प्रवक्ता शाहरुख खान ने बताया कि आगरा स्नातक क्षेत्र के लिए 12 जिलों में वोट बनने थे। जिसके लिए जनपद में 11 खण्ड अधिकारी बनाये गये थे। सत्ताधारी नेताओं के दबाव में बगैर मानक के अंकपत्र बिना प्रमाणित किये ही स्नातकों के वोट धड़ल्ले से बनाये जा रहे हैं। मानक के अनुसार वोट बनाने के लिए दो फोटो, वोटर आईडी और प्रमाणित अंकपत्र होना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद भी वोटरों की एक फोटो और बगैर प्रमाणित अंकपत्र के ही वोट बनाये गये हैं। 30 अक्टूबर तक बनाये गये खण्ड अधिकारियों को डीएम के सामने कुल बनाये गये वोटों की संख्या प्रस्तुत करनी थी। जिन्हें डीएम के सामने प्रस्तुत नहीं किया गया। हालांकि तारीख अब 15 नवम्बर तक बढ़ा दी गयी है। उन्होंने अधिकतर बनाये गये स्नातक वोटों में फर्जीबाड़ा किये जाने का आरोप लगाया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने वार्ता में कांग्रेस जिला कमेटी की घोषणा कर दी। जिसमें 34 लोगों को विभिन्न पदों पर जगह दी गयी है। जिसमें डा0 दिनेश अग्निहोत्री महासचिव, जानकी शुक्ला, वसीमुज्जमा खां उपाध्यक्ष के साथ-साथ 7 उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, 10 महासचिव, 16 सचिव बनाये गये हैं।

जिलाध्यक्ष द्वारा जारी किये गये जिला कार्यकारिणी के पत्र में उपाध्यक्ष की जगह पर संजीव मिश्रा बाबी का नाम काटकर डा0 एस एन त्रिवेदी को जगह दी गयी है। बीते दिनों संजीव मिश्रा बाबी कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गये थे। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्रनाथ कटियार, विनय कटियार, पूर्व नगर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, दीप्ती राठौर, डा0 दिनेश अग्निहोत्री, जीतू मिश्रा आदि मौजूद रहे।

कार्यकारिणी की घोषणा के दौरान नगर अध्यक्ष नहीं पहुंचे
फर्रुखाबादः कांग्रेस जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गयी लेकिन नगर अध्यक्ष इकलाख खान कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि सूचना दी गयी थी। किसी कारण से वह कार्यक्रम में पहुंच नहीं पाये।