FARRUKHABAD : बीते चार दिनों से मुजफ्फर नगर दंगों की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर डीएसओ कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे बाबूलाल को शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार ने बात करने का आश्वासन दिया है। अब बात करने के बाद क्या आश्वासन देंगे यह भी देखने वाली बात है। सबसे सोचनीय बात यह है कि चार दिन बाद आखिर बाबूलाल की सुध प्रशासन को आ ही गयी।
अनशन पर बैठे बाबू सिंह की मांग है कि मुजफ्फरपुर कबाल काण्ड दंगों की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करायी जाये। निर्दोष लोगों को तुरंत रिहा किया जाये। दंगे में किसानों के हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। हडौली गांव की महिला आंदोलन कारियों को न्याय दिया जाये व अन्य लोगों को मुलाकात करने दी जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
बाबू सिंह का कहना है कि सीवीआई से जांच करायी जाये जिससे सब कुछ सत्य साबित हो जायेगा। वोट की राजनीति करने वाले नेताओं का मुहं बंद हो जायेगा और हिन्दू मुस्लिम दोनो समुदायों को न्याय मिल जायेगा। उन्होने आरोप लगाया कि सरकार मुजफ्फर नगर में धारा 144 लागू किये है। इतने लम्बे समय तक धारा 144 लगाया जाना कानून का दुरुपयोग है। सरकार शासन चलाने में विफल है। धर्मवीर, महावीर, कमला, जगवीर, श्यामा, निर्मला, सुनीता, बाला, बविता, रूवी, मूर्ती आदि अनशन में शामिल है।
चौथे दिन शनिवार को सुबह क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार ने बाबू सिंह से कहा कि आज वह वार्ता करेंगे। अभी किसी काम से जा रहे हैं। जिसके बाद कोई हल निकाला जायेगा। देखने वाली बात है कि चौथे दिन प्रशासन को बाबू सिंह की मात्र सुधि आयी है अभी तक कोई हल निकालने या निकालने के बारे में किसी से वार्ता नहीं की गयी है।