पिछड़े कार्यों को जल्द पूरा करें विभागीय अधिकारी: डीएम

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों की क्लास लगाते हुए कहा कि विभागीय कार्य जल्द से जल्द पूरे करके उन्हें रिपोर्ट दें।dm pawan kumar

उन्होंने कहा कि अधिकारी सबसे पहले अपने विभागों की फाइलों को पढ़कर उसके बाद ही जबाब दें। पिछड़े कार्य इस माह की 30 तारीख तक पूर्ण कर लें। यह भी कहा कि पीडब्लूडी, जलनिगम व अन्य विभागों के अधिकारी अधूरे कामों को जल्द से जल्द निबटाकर रिपोर्ट दें।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि अधिकांश विभागों में चल रहे विकास कार्य अपूर्ण हैं, यह स्थिति बर्दास्त नहीं की जायेगी। यदि किसी विभाग में काम चल रहा है तो उसे जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करवायें। किसी भी विकास कार्य में खामी नहीं होनी चाहिए।  समीक्षा बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, समस्त एसडीएम व तहसीलदार के अलावा विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं जिलाधिकारी ने आवकारी विभाग, नलकूप विभाग, एआरटीओ विभाग के अधिकारियों से कर वसूली के सम्बंध में जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अधिकारी अपने विभागों से सम्बंधित कर वसूली व राजस्व वसूली में तेजी लायें।