फर्रुखाबाद|| पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान में गड़बड़ी, मतपत्रों की लूट व पेटिकाओं में स्याही डालने वाले डेढ़ सौ लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जायेगी। मतगणना केंद्र पर निरीक्षण के दौरान प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं ने डीएम व एसपी से कहा कि पुनर्मतदान में की गई सख्ती का असर अगले पंचायत चुनाव तक रहेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी पर जिन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, उन सब पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमों की विवेचना जारी है जो नाम प्रकाश में आ रहे हैं, उन सभी की गिरफ्तारी व मुकदमा होगा। इसमें लगभग डेढ़ सौ लोग गैंगस्टर में जायेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि 11 अक्टूबर को गड़बड़ी में वांछित लोग पुनर्मतदान में भी गड़बड़ी को केंद्रों पर पहुंच गये थे। उनमें 12 लोगों के खिलाफ बुधवार को कमालगंज में मुकदमा दर्ज करा गिरफ्तारी की गयी थी।