FARRUKHABAD : शहर की एक चर्चित बेकरी की गोदाम में मासूम के बंधक बनाये जाने की खबर से सनसनी फैल गयी। मासूम बेकरी से पापे का चूरा लेने आया था। जिसके बाद उसे बेकरी के गोदाम में बंधक बना लिया गया। पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच समझौता कराया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाता करम खां निवासी रामनिवास शर्मा का पुत्र विकास शर्मा प्रातः रेलवे रोड स्थित सीमा बेकरी पर पापे का चूरा लेने आया था। काफी समय बाद तक जब वह घर नहीं लौटा तो पिता रामनिवास व अन्य परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। तकरीबन 11 बजे परिजन सीमा बेकरी पर पहुंचे और बेकरी के संचालक पप्पू सिंधी से बात की। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
पिता रामनिवास शर्मा का आरोप है कि बेकरी संचालक पप्पू सिंधी ने उसके पुत्र को बंधक बना लिया। मामला रेलवे रोड चौकी पहुंचा। जहां सीमा बेकरी संचालक पप्पू सिंधी और विकास शर्मा के पिता रामनिवास शर्मा के बीच बातचीत हुई। पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच समझौता करा दिया। बेकरी संचालक ने कहा कि बच्चा चूरा लेने के चक्कर में गोदाम के अंदर बाहर कर रहा था। इसलिए उसको एक किनारे बैठा दिया था। बंधक बनाने की कोई बजह नहीं है।