उद्योग पति पिक्को बाबू के पुत्र के घर हमले का सूत्रधार गिरफ्तार

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD) : कायमगंज के व्यापारी लक्ष्मी नारायन अग्रवाल पर हुए हमले की घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने कर दिया है। श्री सिंह ने कोतवाली कायमगंज में मीडिया को बताया कि यह हमला जनपद एटा थाना जसरत पुर के ग्राम बसाना निवासी उजेन्द्र यादव पुत्र रामस्वरूप ने किया है। उजेंद्र यादव ही सारी घटना का सूत्रधार है.sp jogendra kumar

अभियुक्त उजेन्द्र यादव पुत्र रामस्वरूप बीते दिन सायः 6 बजे ग्राम विराहिमपुर के निकट गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास घटना मे प्रयोग की गई पिकप नम्बर यूपी 82 टी 1226 तथा फैक्ट्री मेड दोनाली बंदूक बरामद हुयी। उजेन्द्र अलीगंज, फर्रूखाबाद, एटा के नौ साथियो के साथ इसी पिकप से सवार होकर लूट की वारदात करने लक्ष्मी नारायन के घर गया था।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

पुलिस आ जाने के आशंका के कारण हमलावर लक्ष्मी नारायन को घायल कर भाग गए थे । वर्ष 2006 मे चुद्रप्रकाश अग्रवाल उर्फ पिक्को बाबू के यहाॅ हुयी करोड़ो रूप्यो की चोरी की घटना मे उजेन्द्र गिरफ्तार हुआ था। जिससे 80 लाख रूप्ये भी बरामद हुए थे। एसपी ने गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को 5000 इनाम देने की घोषणा की।gadi