FARRUKHABAD : क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान में लगायी गयी पटाखा दुकानों का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया व दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अस्थाई आतिशबाजी बेचने के लाइसेंस मिलते ही पूरा मैदान खचाखच दुकानों से भरा नजर आ रहा है। धनतेरस पर पटाखों की विक्री शुरू हुई तो चहल कदमी बढ़ गयी। दोपहर बाद जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ दल बल के साथ मैदान में पहुंचे और पटाखा विक्रेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने दुकानदारों से कहा कि आतिशबाजी विक्री के समय सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु दुकान के आस पास न रखें। उन्होंने दुकानदार को नियमानुसार विक्री करने की बात कही।