अब गांव गांव चलेगा ‘‘आओ काम लो’’ अभियान

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : मुख्य विकास अधिकारी सुभाषचन्द्र श्रीवास्तव ने खण्ड विकास कार्यालय कमालगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ को बताया कि 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक ‘आओ काम लो’ अभियान चलाया जायेगा। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि गांव गांव कैम्प लगाकर मुनादी करायी जाये और ग्रामीणों को सूचित किया जाये कि इस दिन गांव में बैठक होगी। जिसमें अधिकारी आयेंगे।

cdo subhash chandra shriwastavसीडीओ ने बताया कि मनरेगा के तहत काम करने के इच्छुक व्यक्तियों के जाब कार्ड निश्चित दिन की गयी बैठक में सभी की उपस्थिति में ही बना दिया जायेगा। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी तैनात किया गया है। सुबह सुबह काम की खोज में बाजार में खड़े होने वाले मजदूरों को भी इस अभियान में शामिल होने के लिए उन जगहों पर जाकर मजदूरों से सम्पर्क करेंगे। इच्छुक मजदूरों के जाब कार्ड तत्काल बनवाये जायेंगे। इसका निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी व जिला स्तर पर वह स्वयं करेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]