कथित पत्नी को दहेज़ उत्पीड़न के आरोप में अंकित राठौर गया जेल

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र की कालोनी आवास विकास के विकास नगर निवासी अंकित राठौर पुत्र धर्मेन्द्र राठौर के घर से गायब उसके कथित साले को बरामद कर लिया। पुलिस ने अंकित राठौर को हिरासत में ले लिया था। बुधवार को अंकित राठौर को पुलिस ने जेल भेज दिया. अंकित राठौर पर पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप है.

मंगलवार की सुबह गढ़ी कोहना निवासी प्रमोद कनौजिया ने शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनका पुत्र प्रवीन जीआईसी फर्रुखाबाद में कक्षा 10 में पढ़ने के लिए गया था। जहां से किसी ने अपहरण कर लिया है। उन्हें आशंका है कि उनकी पुत्री के कथित प्रेमी ने ही उसका अपहरण किया है।

जिसके बाद देर शाम शहर कोतवाल राजेश्वर प्रसाद ने अंकित राठौर के आवास विकास विकास नगर स्थित घर पर छापा मारा। जहां पर घर का दरबाजा बाहर से बंद था। लेकिन जब पुलिस ने अंदर घर में बारीकी से छानवीन की तो पता चला कि अंकित राठौर घर के अंदर ही है। जिसके बाद पुलिस ने हड़का कर दरबाजा खुलवा लिया तो अंकित राठौर के साथ ही प्रमोद कनौजिया के पुत्र प्रवीन को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने अंकित राठौर को हिरासत में ले लिया था। बुधवार को अंकित राठौर को पुलिस ने जेल भेज दिया.

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

विदित हो कि विकास नगर निवासी अंकित राठौर ने कुछ दिन पूर्व प्रमोद कनौजिया की पुत्री के साथ प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद अंकित राठौर की मां ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अंकित राठौर व प्रमोद की पुत्री पति पत्नी के तौर पर कुछ दिन तक अंकित राठौर के घर में रहते रहे।

लेकिन अभी चार दिन पूर्व ही प्रमोद कनौजिया की पुत्री का अंकित राठौर से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और प्रमोद कनौजिया की पुत्री अंकित राठौर का घर छोड़कर अपने पिता के घर पर आ गयी।

जहां पर उसने आरोप लगाया कि अंकित राठौर उसे जान से मारने की कोशिश कर रहा था। जिस पर वह अपनी जान बचाकर मायके भाग आयी। इसी विवाद को लेकर मंगलवार को अंकित राठौर ने जीआईसी में पढ़ने आये कक्षा 10 के छात्र अपने कथित साले प्रवीन को पकड़ कर अपने घर में बंद कर लिया था।