पुलिस की निष्क्रियता से क्षेत्र में धड़ाधड़ हो रहीं चोरियां, चोरों ने फिर बोला तीन घरों में धाबा

Uncategorized

SHAMSHABAD (FARRUKHABAD) : पुलिस की निष्क्रियता से आये दिन चोरियां हो रहीं हैं। 28 अक्टूबर को चोरों ने शमसाबाद क्षेत्र दो घरों में धाबा बोलकर नगदी व जेबरात उड़ा दिया था। चोरों ने मंगलवार की रात तीन घरों पर दोबारा धाबा बोल दिया। जिसमें नगदी, जेबरात के अलावा हजारों रुपये के लहंगे भी चोरी कर लिये गये।chori

थाना शमशाबाद के मोहल्ला काजी टोला निवासी आरिफ के घर दीवार फांदकर चोर घुस गए। कमरे में रखे बक्से तोड़कर उसमें रखे सोने-चादी के जेवरात चुरा ले गये। गृह स्वामी ने बताया कि चोर जेवरात के अलावा तैयार रखे पांच लहंगे भी ले गए। उनकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। आरिफ ने बताया कि परिवार के लोग दूसरे कमरों में लेटे थे। आहट होने पर पत्नी बबली जाग गयी। चीखपुकार पर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। इस बीच चोर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

चोर मोहल्ला कोटला निवासी इवाल, आलिम अंसारी, मुफीद के घरों में भी घुसे। लेकिन परिजनों ने जागने पर चोर मोबाइल लेकर भाग गए। चीखपुकार पर मोहल्ले के लोग जाग गए। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। रविवार रात मोहल्ला फतेहचंद्र निवासी किशनलाल के घर चोरी हो गई थी। पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।

थानाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। चोरों को चिह्नित भी किया जा रहा है।