FARRUKHABAD : विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में चलाये जा रहे फर्जी मदरसाज, जूनियर व प्राइमरी स्कूल के खिलाफ गांव के ही निवासी रिटायर्ड शिक्षक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट एनुल हसन मोर्चा खोले हुए हैं। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को बुधवार को ज्ञापन सौंपकर 7 अक्टूबर से दोबारा अशन पर बैठ जाने की चेतावनी दी है।
विदित हो कि बीते दिनों ही एनुल हसन द्वारा राजेपुर सराय मेदा में कागजों पर संचालित किये जा रहे फर्जी मदरसे व उसमें दर्ज छात्रों के नाम पर ली गयी छात्रवृत्ति के नाम पर लाखों रुपये के घोटाले के सम्बंध में अनशन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा व एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। जिनकी जांच में भी गैर मानक के मदरसा व प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल संचालित किये जाने का मामला सामने आया था।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
लेकिन आज तक अधिकारियों द्वारा इस फर्जी मदरसा संचालक के विरुद्व कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिससे क्षुब्ध एनुल हसन ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर दोबारा नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि उनके द्वारा किये गये फर्जी मदरसों के खुलासे में जल्द से जल्द शिक्षा माफिया पर कार्यवाही की जाये। अन्यथा की स्थिति में वह दीपावली के बाद 7 नवम्बर से जिला मुख्यालय पर आमरण अनशन करना शुरू कर देंगे।