आजम के खिलाफ उनके ही स्टाफ ने की ‘बगावत’

Uncategorized

azam-khan-630लखनऊ: यूपी के कद्दावर मंत्री और विवादों के लिए पहचाने जाने वाले आजम खान के स्टाफ ने बगावत कर दी है। आजम के निजी स्टाफ ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है। आजम के अशोभनीय व्यवहार और असंसदीय भाषा से तंग आकर इन्होंने ये फैसला लिया है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
आजम के निजी स्टाफ ने 29 अक्टूबर को आजम को चिट्ठी लिखकर अपना ट्रांसफर करने की मांग की है। आजम से शिकायत करने वालों में दो निजी सचिव जीवन सिंह नेगी, निजी सचिव विजय बहादुर सिंह, मोहम्मद नई सिद्दिकी और अपर निजी सचिव अवधेश कुमार तिवारी, संतोष कुमार प्रजापति, मुक्ति नाथ झा, सर्वेष कुमार मिश्र हैं।

ये है चिट्ठी

सेवा में,

माननीय मंत्री

संसदीय कार्य एवं नगर विकास विभाग

उत्तर प्रदेश

महोदय,

सविनय निवेदन है कि हम लोग पूरी निष्ठा मेहनत एवं लगन के साथ आपकी सेवा में शासकीय उत्तर दायित्य का निर्वाहन करते आ रहे हैं तथा पूरी सावधानी एवं सतर्कता से आपके द्वारा दायित्वों को पूरा करने का प्रयास करते हैं। तथापि हम लोग यह महसूस कर रहे हैं कि आप हमारी सेवाओं को अपने अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं पा रहे हैं। इस वजह से हम लोगों के प्रति प्राय आपका व्यवहार अशोभनीय तो होता ही है। साथ ही आवेश में आप हम लोगों के निए असंसदीय भाषा का प्रयोग करने में भई संकोच नहीं करते हैं। इन सब कारणों से हम लोग बेहद मानसिक तनाव का अनुभव कर रहे हैं।

अत: संवेदन रूप से इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम आगे आपके साथ अपनी सेवा दे पाने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। अतएव हमलोगों का आपसे अनुरोध है कि कृपया हमें समवेत रूप से सचिवालय प्रशासन को वापस करने की कृपा करें। आपकी महान कृपा होगी।

जीवन सिंह नेगी, निजी सचिव

विजय बहादुर सिंह, निजी सचिव

मोहम्मद नई सिद्दिकी, अपर निजी सचिव

अवधेश कुमार तिवारी, अपर निजी सचिव

संतोष कुमार प्रजापति, अपर निजी सचिव

मुक्ति नाथ झा, अपर निजी सचिव

सर्वेष कुमार मिश्र, अपर निजी सचिव