FARRUKHABAD : बिजली व्यवस्था की स्थिति जनपद में चरमराती ही जा रही है। ट्रांसफार्मरों की किल्लत से जिले में न जाने कितने गांवों और मोहल्लों में अंधेरा है। लेकिन विभाग कोई खास जद्दो जहद करने के फिराक में नही है। बीते दिन इसी ट्रांसफार्मर को लेकर जाम लगाया गया था। लेकिन मंगलवार को ही ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। जिससे वह धूं धूं कर जल गया।
फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला अम्बेडकर कालोनी पालीटेक्निक कालेज के पीछे 250 केबीए का ट्रांसफार्मर रविवार को रखा गया था। जिसमें खराबी को लेकर सोमवार को नागरिकों ने फतेहगढ़ फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर भीमसेन मार्केट के पास जाम लगा दिया था। नगर मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप के बाद जाम खुला और इस छोटे ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू की गयी। लेकिन सप्लाई चालू करने के कुछ घंटों बाद ही मंगलवार को ट्रांसफार्मर में आग लग गयी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सूचना पर सम्बंधित जेई मौके पर पहुंचे और ट्रांसफार्मर को जलता छोड़ वहां से बैरंग वापस आ गये। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।