सलमान खुर्शीद को सर्वोदय मण्डल करेगा मुर्गियां व चूजे भेंट

Uncategorized

FARRUKHABAD : सर्वोदय मण्डल व मित्र मण्डल की संयुक्त बैठक ओपी गुप्ता सभागार में मुरारी लाल शुक्ला की अध्यक्षता में की गयी। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सलमान खुर्शीद के जनपद आगमन पर उन्हें मुर्गियां व चूजे भेंट किये जायेंगे।laxman singh

कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि विदेश मंत्री व जनपद से सांसद सलमान खुर्शीद को फर्रुखाबाद आगमन पर मुर्गियां, चूजे, रेशम कीड़े और वाटर कूलर भेंट किये जायेंगे। क्योंकि उनके द्वारा यह सभी फर्रुखाबाद में बांटकर संसदीय जनता का उपहास किया गया है। पिछले पांच वर्षों में ही नहीं वल्कि उनके किसी भी कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है जो बहुत ही हास्यास्पद है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

विद्युत शवदाह गृह बनवाये जाने हेतु उन्हें आर्थिक मदद हेतु पत्र लिखा, जिसका कोई सकारात्मक जबाब नहीं दिया जबकि केन्द्र सरकार ने गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया है।

जब चुनाव सिर पर है तो हैण्डपम्प लगवाकर जनता को मूर्ख बनाने का कार्य सर्वोदय मण्डल बर्दास्त नहीं करेगा। सर्वोदय मण्डल ने निर्णय लिया कि दीपावली के बाद विद्युत शवदाह गृह निर्माण हेतु आंदोलन शमशान घाट में ही किया जायेगा। जो निर्णायक आंदोलन होगा।

बैठक में प्रकाश बाल्मीक, यदुनंदन लाल गोस्वामी, राममुरारी शुक्ला, हरिश्चन्द्र पाठक, मुन्नालाल राजपूत, विक्रांत, सर्वेश, कन्हैयालाल, विद्यानंद, दिवाकरनंद दुबे, बजरंग बहादुर, चन्द्रपाल वर्मा, सेठ बहादुर आदि उपस्थित रहे।