FARRUKHABAD : बीते कई दिनों से ग्राम रोजगार सेवक अपना मानदेय मांग को लेकर आंदोलित हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के कानों पर अब तक जूं तक नहीं रेंग रही है। मंगलवार को ग्राम रोजगार सेवकों ने परियोजना अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाये जाने की मांग की है।
ग्राम रोजगार सेवकों का कहना है कि पिछले 15-16 माह से मानदेय का भुगतान बकाया है। मानदेय का भुगतान न होने के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की कि सभी ग्राम रोजगार सेवकों को मानदेय प्रति माह भुगतान कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बिना ग्राम रोजगार सेवक के हस्ताक्षर के मस्टर रोल की फीडिंग न करायी जाये।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
नम्बर युक्त मस्टर रोल कार्यरत ग्राम रोजगार सेवक को ही दिए जायें। सामाजिक, आर्थिक, एवं जातिगत गणना लगभग सवा वर्ष पहले ग्राम रोजगार सेवकों द्वारा की गयी थी। लेकिन गणना का पारिश्रमिक अभी तक भुगतान नहीं किया गया। पारिश्रमिक तत्काल भुगतान कराया जाये। समस्याओं का निस्तारण न होने पर ग्राम रोजगार सेवकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव, मंत्री बृजेश कुमार, शैलेन्द्र यादव, विपिन कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार, नरेन्द्र सिंह, उमेश चन्द्र, संदीप कुमार, शिव पूजन आदि मौजूद रहे।