FARRUKHABAD : सविता समाज की तरफ से आयोजित किये गये सम्मान समारोह में समाज को राजनीति में अग्रणी बनाने को लेकर विशेष चर्चा की गयी। कहा गया कि समाज जब संगठित होगा तभी राजनीति में अच्छी जगह बना पायेगा। इसलिए उन्हें संगठित होने की जरूरत है।
ठंडी सड़क स्थित एक सभागार में आयोजित किये गये कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को प्रसस्ति पत्र व प्रतीक चिन्हं देकर सम्मानित किया गया। 80 वर्षीय वृद्वों को शाल व प्रतीक चिन्हं देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ सरकारी विभागों के सेवानिवृत्त समाज के लोगों को प्रतीक चिन्हं व शाल भेंट की गयी। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बी एल विशारद ने कहा कि समाज को संगठित होने की जरूरत है। संगठन से ही समाज में मजबूती आयेगी।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
वर्तमान में हम अगर मजबूत संगठन बनाते हैं तो राजनीति में समाज को अच्छी जगह मिल पायेगी। इस दौरान सविता समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष गयालाल श्रीवास्तव, परशुराम श्रीवास्तव, हरीराम श्रीवास्तव, मेजर अखिलेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, रामचन्द्र, राजीव कुमार, हरिशंकर, धर्मपाल, डा0 ग्रीशचन्द्र, मनोज, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।