विद्यार्थी परिषद ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

Uncategorized

FARRUKHABAD : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला जेल चौराहे पर कोल आवंटन घोटाले में लिप्त प्रधानमंत्री को बचाने का प्रयास कर रही कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला फूंक दिया।vidharthi parisad

पुतला फूंकने के बाद हुई सभा में नगर मंत्री राजीव चौहान ने कहा कि अत्यंत शर्म की बात है कि सीबीआई जैसी उच्च संस्था केन्द्र सरकार के दबाव में कार्य कर रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधानमंत्री को खुले रूप से बचा रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
जिला संयोजक राजीव राठौर ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार समाप्त नहीं होगा, जब तक सीबीआई जैसी संस्था को स्वायित्तता नहीं मिलेगी। तहसील संयोजक आलोक दुबे ने कहा कि केन्द्र सरकार के पाप का घड़ा भर चुका है। जिसका परिणाम 2014 में देखने को मिलेगा।

इस मौके पर शशांक शेखर मिश्रा, शिव दुबे, शैलेन्द्र, ऋषु दीक्षित, प्रतीक यादव, सूर्या, अभिषेक गौतम, राजीव चौहान, दीपक, वीरेन्द्र, नितिन, आनंद, सुधांशू, अर्पित, मोनू, अक्षय आदि लोग मौजूद रहे।

15 दिन में छात्रों को टेबलेट न बटे तो एबीवीपी कार्यकर्ता करेंगे आंदोलन
फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इंटर कालेज प्रमुख रिषू दीक्षित ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार द्वारा किये गये टेबलेट वितरण के वादे को यदि 15 दिन के अंदर पूरा नहीं किया गया तो सभी छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।