FARRUKHABAD : नवाबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम कक्योली की पूर्व प्रधान ममता के परिजनों ने बुधवार को हत्यारोपी पति की प्रेमिका की गिरफ्तारी को लेकर कलेक्ट्रेट में अनशन प्रारंभ कर दिया था। शनिवार को चौथे दिन प्रेमिका की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सी ओ योगेन्द्र कुमार ने अनशन समाप्त करवा दिया. सी ओ ने मुकदमे की जाँच भी बदलवाने को कहा है.
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विगत 8 सितंबर को पूर्व प्रधान ममता की हत्या कर दी गयी थी। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी शिक्षक पति अनिल सागर को जेल भेज चुकी है। मुकदमे में नामजद, अनिल की सह कर्मी व उसकी कथित प्रेमिका की गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को पूर्व प्रधान के परिजनों ने कलेक्ट्रेट में बेमियादी अनशन प्रारंभ कर दिया। ममता के भाई मयंक गौतम निवासी नाला सिम्तशुमाल ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष नवाबगंज शुरू से ही हत्यारोपियों के प्रभाव में हैं।
अनिल की प्रेमिका हत्या की साजिश में पूरी तरह से शामिल है। उसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं की गयी है। वादी की निशानदेही के बावजूद साक्ष्यों को संकलित नहीं किया गया। मयंक ने प्रकरण की विवेचना किसी अन्य थाने से कराने की भी मांग की है।
शनिवार को चौथे दिन प्रेमिका की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सी ओ योगेन्द्र कुमार ने अनशन समाप्त करवा दिया. सी ओ ने मुकदमे की जाँच भी बदलवाने को कहा है