छात्रों के शहीद दिवस पर पुलिस की तानाशाही के खिलाफ उबाल

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहीद अनिल कुमार दीक्षित व शिवकुमार चर्तुवेदी की स्मृति में उनके शहीद स्मारक किराना बाजार में शहीद दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अरूण प्रकाश तिवारी ददुआ नें कहा पुलिस की गोली से 25 अक्टूबर 1979 को दोनों छात्र शहीद हुये थे। पुलिस अपनी हदें पार न करे और छात्रों की आवाज को दवाने का प्रयास न करे। पुलिस की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। लेकिन हम सभी शहीद छात्रों की कुर्वानी वेकार नहीं जाने देंगे।ABHISEHK TRIVEDI - ARUN PRAKASH TIWARI DADUAA

  प्राचार्य डॉ० विश्राम सिंह यादव नें कहा युवा छात्रों को हमेशा याद किया जाता रहेगा। पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार करे। सोसईटी के प्रवंध सचिव अभिषेक त्रिवेदी नें कहा पुलिस की वर्दी में आज भी खून की वूंदों की वदवू आती है पुलिस की तानाशाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कार्यक्रम को नगर प्रमुख अभिषेक बाथम, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय गर्ग, बीरेन्द्र मिश्रा, संजू शर्मा, शैलेन्द्र, अखिलेश नें भी सम्वोधित किया इस अबसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत महाजन, महामंत्री शशांक शेखर, हिमांशू शुक्ला, दिनेश मिश्रा, किरन, मीरा, शैलेन्द्र, राखी, अशोक, अमन, सहित सैकड़ों छात्र छात्रायें मौजूद रहे.