FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे अनवार खां के भतीजे की शादी में शामिल होने संभावित तौर पर आ रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे को लेकर ऐतिहातन प्रशासन ने व्यवस्था पूर्ण कर ली है। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक स्वयं कायमगंज पहुंचे और उन्होंने हेलीपैड से लेकर शादी समारोह स्थल तक बैरीकेटिंग के साथ ही सारी व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।
26 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक शादी समारोह में आगमन के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह, क्षेत्राधिकारी अशोक रावत ने नगर के मुहल्ला चिलौली पठान में पहुंचकर मुख्यमंत्री के समारोह स्थल तथा हैलीपैड एवं हैलीपैड से समारोह स्थल तक जाने वाले रास्तों का बारीकी से निरीक्षण किया और पूरी चिलौली पठान में घूमकर हैलीपैड के लिए जगह का निरीक्षण किया। बताते चलें कि पूर्व विधायक अनबार मोहम्मद खां के भतीजे की शादी नगर के ही मुहल्ला चिलौली पठान के सलमान खां की पुत्री के साथ हो रही है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
अनबार मोहम्मद खां के समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ नजदीकी सम्बन्ध थे और वे समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 26 अक्टूबर को इस शादी समारोह में शामिल होने की पूरी संभावना है। जिसको लेकर जिले के समस्त विभागों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं।