किसी के मन की बात तुरंत समझने में दक्ष होते है आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 25 अक्टूबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :girl

दिनांक 25 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34

शुभ वर्ष : 2014, 2018, 2023

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

कैसा रहेगा यह वर्ष
जिनकी जन्म तारीख 7, 16, 25 है उनके लिए यह वर्ष लाभदायक रहेगा। कार्य में आ रही बाधाएं दूर होगी। महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे। कोई ऐसा कार्य होगा जिससे मन प्रसन्न रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में स्वप्रयत्नों से अनुकूल सफलता पाएंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय लाभदायक है। पारिवारिक मामलों में अचानक खर्च होगा। अकस्मात धन मिल सकता है। शत्रु पक्ष पर प्रभाव बना रहेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। विद्यार्थियों के लिए परिश्रमपूर्ण सफलता का समय है। सोचे कार्य समय पर पूरे होने की संभावना अधिक है।

मूलांक 7 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* रवीन्द्रनाथ टैगोर
* अटलबिहारी वाजपेई
* पाब्लो पिकासो
* कविता कृष्णमूर्ति
* डैनी डैंग्जोपा

राशिफल 25 अक्टूबर 2013, शुक्रवार (daily horoscope)

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज आपके करीबी दोस्त आपके साथ फेक मजाक कर सकते हैं. आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 31 है. व्यावसायिक गोपनीयता को भंग न करें। धार्मिक आयोजनों में शामिल होने के योग बनेंगे। अर्थ के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। प्रसिद्ध व्यक्तियों से संबंधों का लाभ मिलेगा।

वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)

अपने दिमाग को तैयार रखिएगा क्योंकि आज आपको यात्रा करनी पड़ सकती है. आपका लकी रंग रेड और लकी नंबर 7 है. समाज, परिवार में आपकी प्रशंसा होगी व महत्व बढ़ेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व में किए गए कामों के सकारात्मक नतीजे मिल सकेंगे।

 मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

अपनी ज्ञान को अपने प्रोफेशन में प्रयोग कीजिए. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 11 है. समाज, परिवार में आपकी प्रशंसा होगी व महत्व बढ़ेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। पूर्व में किए गए कामों के सकारात्मक नतीजे मिल सकेंगे।

 कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आज का दिन आपके लिए इमोशन भरा रह सकता है. आपका लकी रंग ब्लैक  लकी नंबर 26 है. रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें। आर्थिक उन्नति होगी। नौकरी में अधिकारियों के मध्य आपका महत्व बढ़ेगा।

 सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज आपको सक्रिय रहकर सारे काम निपटाने होगे. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 29 है. भेंट, उपहार मिल सकता है। साझेदारी, व्यवसाय में समय पर लिए गए निर्णयों से लाभ हो सकेगा। रचनात्मक कार्यों से प्रसन्नता रहेगी।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी लकी रहेगा. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 19 है. सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी न होने दें। व्यक्तिगत अथवा व्यापारिक सुखद, सफल यात्रा के योग बनेंगे। तात्कालिक समस्या, मतभेंदों का निराकरण हो पाएगा।

 तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज के दिन आप समाजिक रूप से काम कीजिए. आपका लकी रंग ब्राउंन और लकी नंबर 6 है. व्यापार-व्यवसाय का अधिक फैलाव न करें। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा नुकसानप्रद रहेगी। पारिवारिक मामलों में स्पष्टता रखना होगी।

 वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज का दिन आप आराम कीजि. आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 6 है. कोर्ट, कचहरी के कामों में सावधानी रखें। काम में रुकावटें आएंगी, जिससे परेशानी हो वही बात सामने आ सकती है। संयमित व्यवहार करना होगा।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आप अकेला महसूस कर सकते हैं. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 32 है. आर्थिक मामले उलझेंगे। भाग्य के भरोसे नहीं रहकर कर्म भी करना होगा। कार्यों में प्रयास, परिश्रम से संतोष रहेगा।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

ज्यादा सोचने से आपके अंदर भ्रम पैदा होगा. आपका लकी रंग सफेद लकी नंबर 27 है. बातचीत, विचार-विमर्श के सही परिणाम देखने को मिलेंगे। दूसरों के कार्यों की आलोचना न करें। रुका पैसा प्राप्त होने के योग बनेंगे।

 कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

अपनी जिम्मेदारियों से बाहर निकलिए और अपने दोस्तो के साथ बाहर जाइए. आपका लकी रंग येलो और लकी नंबर 24 है. नई योजनाएं सार्थक होंगी। अपरिचितों पर अधिक विश्वास न करें। पूंजी निवेश संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

आज के दिन अपने दोस्तों और रिस्तेदारों से पैसे मत लीजिए. आपका लकी रंग ग्रीन और लकी नंबर 12 है. धर्म में रुचि बढ़ेगी। व्यावहारिक संबंध सुधरेंगे। राज्यपक्ष में अनुकूलता बढ़ेगी। दूसरों के कारण अनायास प्रगति होगी।