जिले के किसी भी मदरसे में मानक पूरे नहीं!

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद: जनपद के किसी भी मदरसे में मानक पूरे नहीं है| आलिया स्तर की मान्यता के लिए कम से कम दस कमरे होने चाहिए जो जिले के किसी भी मदरसे में नहीं है| मनको को नजरअंदाज कर अल्पसंख्यक विभाग ने सभी की मान्यता दी| इन सभी मदरसों में शासन से मिलने वाली छात्रवृति और अन्य अन्य अनुदानों का लम्बे समय से गोलमाल हो रहा है| नुन्वारा कायमगंज के जागरूक नागरिक सतेन्द्र कुमार शर्मा ने इन सभी बिन्दुओ की जाँच करने के लिए एक शिकायती पत्र अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ मंत्री आजम खान को पत्र भेजा है|

सचिव से लेकर जिलाधिकारी तक भेजी गयी प्रतिलिपियो में सतेन्द्र ने मांग की है कि जिले के मदरसों की जाँच करते समय जिला अल्पसंख्यक अधिकारी दिलीप कुमार कटियार और उनके विभाग को अलग रखा जाए और कम से कम उप जिलाधिकारी स्तर से जाँच करायी जाए| सतेन्द्र ने आरोप लगाया है कि रिश्वक्त लेकर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय मदरसों को गैर मानक के बाबजूद मान्यता देता रहा और घपलो घोटालो एम् सहभागी रहा|

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]