करवाचौथ का शादीशुदा से ज्यादा कुआंरों में क्रेज

Uncategorized

FARRUKHABAD : सुहागिनों के त्यौहार करवाचौथ पर इस बार शादीशुदा से ज्यादा कुआंरों में ज्यादा क्रेज दिखायी पड़ रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के यहां कुआरों द्वारा 2 ग्राम से लेकर 5 ग्राम तक की अंगूठी व 5 से 10 ग्राम तक की सोने की चैन के लिए आर्डर बुक करवाया गया।karvachaut

ज्वैलर्स के अनुसार इस बार उनके प्रतिष्ठानों पर शादीशुदा जोड़ों से ज्यादा कुंआरे युवकों ने अपनी प्रेमिकाओं को करवाचौथ पर गिफ्ट देने के लिए अंगूठी व चैन की खरीददारी की है। इसके अलावा कुआंरे युवकों ने अपनी प्रेयसियों को कुछ अंगवस्त्र भी करवाचौथ पर उपहार दे रहे हैं। वहीं शादीशुदा युवकों में साड़ी गिफ्ट करने का पुराना प्रचलन ही आज भी खूब दिखा।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

करवाचौथ व्रत से पहले सुहागिनों ने बाजार में जमकर खरीददारी की। सुहागिनों ने चूड़ी व श्रंगार की अन्य वस्तुएं खरीदने में ज्यादा रुचि दिखायी। महिलाओं की भीड़ से बाजार में अधिकांश महिलाओं की जरूरत वाली दुकानों पर लगी रही। पूरे दिन बाजार में रौनक रहने से दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी साफ दिखायी दी।